मान्यता है दीपक में पीली सरसों को डालकर जलाने से बुरी शक्तियों का नाश होता है, क्लेश मिटते हैं. ज्योतिष शास्त्र में पीपी सरसों के कई चमत्कारी उपाय बताए गए हैं. रविवार के दिन कांच की एक कटोरी में पीली सरसों भरकर घर के ईशान कोण की दिशा में रख दें. मान्यता है इस उपाय से घर में सुख-शांति स्थापित होती है. नकारात्मक ऊर्जा का साया दूर रहता है. सरसों को पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर रखने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है. बनते काम बिगड़ रहे हैं तो कार्यस्थल पर सरसो को जलाएं, कहते हैं इससे बाधित कार्य ठीक होने लगते हैं. ये उपाय परिवार में सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. घर के उत्तर पूर्व में तांबे के बर्तन में पीली सरसों रखने से समृद्धि आती है और लक्ष्मी नारायण की कृपा प्राप्त होती है.