शादी में पीली चिट्ठी का मतलब है, शुभ लग्न पत्रिका.



यह वर-वधू के ससुराल और मायके के परिवार के लिए सबसे शुभ निमंत्रण होता है.



पहले के समय में जब किसी की शादी तय होती थी,



तो लड़की के यहां से पारिवारिक नाई पीली चिट्ठी लेकर लड़के के गांव जाता था.



इस चिट्ठी पर विवाह की तारीख और मुहूर्त लिखा होता था.



इसके बाद पीली चिट्ठी पढ़ी जाती थी.



पीली चिट्ठी को पढ़कर बताता था कि इस दिन और समय शादी तय हुई है.



गांव के लोग और वर के पिता नाई को शगुन, इनाम, कपड़े, और मिठाई देते थे.



इसे बहुत शुभ माना जाता था. पहले शादी का निमंत्रण पीली चिट्ठी द्वारा दिया जाता था.