पितृपक्ष के 16 दिनों में पूर्वजों का पिंडदान, तर्पण या श्राद्ध किया जाता है. इस साल पितृपक्ष 18 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2024 तक चलेंगे. पितृपक्ष में खाने-पीने को लेकर कई नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन न करने पर पितृ नाराज होते हैं और पितृदोष लगता है. पितृपक्ष में मांस, मछली, अंडा जैसी नॉनवेज चीजों का सेवन न करें. पितृपक्ष के 16 दिनों में मांसाहार भोजन और नशीले पदार्थों से दूर रहे. इसके साथ ही जमीन के नीचे उगने वाली चीजे भी नहीं खानी चाहिए. आलू, मूली, शकरकंद, चुकंदर, और अरबी जैसी चीजें पितृपक्ष में नहीं खाएं. इस समय लहसुन-प्याज का इस्तेमाल भी खाने में नहीं करना चाहिए. चने की दाल, सत्तू, मसूर की दाल भी श्राद्धपक्ष के दौरान न खाएं. इन चीजों को न खुद खाएं और ना ही श्राद्धभोज में ब्राह्मण को खिलाएं.