साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लगने वाला है.



18 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण पितृ पक्ष के दौरान लगेगा.



भारतीय समय के अनुसार चंद्र ग्रहण 18 सितंबर की सुबह लगेगा.



18 सितंबर को सुबह 6.12 मिनट से लेकर 10.17 मिनट तक ग्रहण रहेगा.



यह चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगेगा.



यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा.



वहीं पितृ पक्ष के दौरान पहला श्राद्ध 18 सितंबर को किया जाएगा.



हिंदू धर्म में श्राद्ध पक्ष का बहुत महत्व है.



इसीलिए साल 2024 में पितृपक्ष पर चंद्र ग्रहण का साया रहेगा.