गणपति जी को को बुद्धि और विद्या की देवता माना गया है.



इनकी कृपा से मन और मस्तिष्क में बुद्धि का संचारण
होता है.


जिन बच्चों को दिमाग कमजोर है, पढाई में एकाग्र नहीं हैं,
उन्हें गणपति जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है.


धार्मिक मान्यता है कि ॐ गं गणपतये नमः का रोजाना
जाप करने से दिमाग तेज होता है.


गणेश जी की कृपा से ऊर्जा, याददाश्त, ज्ञान बढ़ता है.



स्‍मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए गायत्री मंत्र का जाप भी
बेहद शक्तिशाली माना जाता है.


इसके अलावा मां सरस्वती की पूजा करने वालों को भी करियर
में सफलता प्राप्त होती है.


देवी सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए
'ओम महासरस्वते नमः' मंत्र का जाप करें.