अक्सर कड़ी मेहनत करने पर भी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिससे हम हमेशा तनाव में रहने लगते हैं. ऐसे में प्रेमानंद महाराज ने कुछ कारण बताएं हैं क्यों मां लक्ष्मी घर के चौखट से लौट जाती हैं. आइए जानें प्रेमानंद महाराज के बताएं गए कारणों के बारे में. प्रेमानंद महाराज के अनुसार जिस घर की स्त्री हमेशा क्रोधित रहती है, जिससे लड़ाई-झगड़े होते हैं वहां मां लक्ष्मी नहीं वास करती हैं. और प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाने से परिवार में कलेश होता है. घर में बंद घड़ी रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है, जिससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं. साथ ही प्रेमानंद महाराज का कहना है कि टूटी हुई कंघी से बाल ना सवारे, वरना आर्थिक स्थिति पर बुरा असर होगा. इसके साथ ही प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि रात के समय किचन में जूठे बर्तन रखने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. घर में प्रेमानंद महाराज के अनुसार मकड़ी का जाला होना अशुभ है, इससे घर में नकारात्मकता आती है.