पूजा-पाठ के दौरान बासी चीजें चढ़ाना वर्जित होता है.

लेकिन तुलसी के पत्ते बासी भी चढ़ाए जा सकते हैं.

क्योंकि तुलसी पत्ते बासी होने पर भी वर्जित नहीं हैं.

गंगाजल की तरह तुलसी भी कभी बासी नहीं होती है.

आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे, आइये जानते हैं.

स्कंद पुराण के अनुसार तुलसी के पत्ते कभी बासी नहीं होते.

पहले से तोड़ी गई या बासी तुलसी के पत्ते चढ़ाए जा सकते हैं.

आप पूजा में चढ़ाई तुलसी को भी दोबारा धोकर चढ़ा सकते हैं.