हर मास के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि को एकादशी कहते हैं. एकादशी के दिन कई तरह के कार्य वर्जित माने जाते हैं. आइये जानते हैं क्या एकादशी के दिन बाल धो सकते हैं या नहीं. महिलाओं को एकादशी के दिन बाल नहीं धोने चाहिए. इस तिथि पर बाल धोना या कटवाना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि एकादशी पर बाल धोने से आर्थिक परेशानी हो सकती है. इस दिन बाल धोकर पूजा करने से व्रत का फल नहीं मिलता. इसलिए एकादशी व्रत से एक दिन पहले ही बाल धो लें. एकादशी के साथ गुरुवार, अमावस्या और पूर्णिमा को भी बाल नहीं धोने चाहिए.