श्री कृष्ण और राधारानी दोनों का जन्म बद्रपद माह में हुआ.



राधा जी का जन्म बरसाना से 50 किलोमीटर दूर रावल गांव में हुआ.



जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधाष्टमी मनाई जाती है.



श्री कृष्ण से पहले ही राधा ने जन्म ले लिया था.



राधा श्री कृष्ण से उम्र में बहुत बड़ी थी.



शास्त्रों मे राधारानी और श्री कृष्ण मे 5 साल से भी ज्यादा का अंतर बताया गया है.



लेकिन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार,राधा जी 11 महीने बड़ी थी.



शास्त्रों के अनुसार, 11 महीने तक राधा की आंखे बंद रही.



श्री कृष्ण का नाम सुनते ही राधा ने जन्म के बाद पहली बार आंखे खोली.