राहु काल के दौरान क्या नहीं करना चाहिए?



राहुकाल को नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहुकाल के दौरान कोई भी नया काम नहीं करना चाहिए



राहुकाल में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण जैसे शुभ कार्य नहीं करने चाहिए



सगाई जैसे सभी मांगलिक कार्यों को भी नहीं करनी चाहिए



किसी भी नए या शुभ काम की शुरुआत में राहुकाल को जरुर देखा जाता है



इस काल में खरीदी-बिक्री करने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे हानि भी हो सकती है



इस काल में शुरू किया गया कोई भी शुभ कार्य बिना बाधा के पूरा नहीं होता



यदि संभव हो तो इस काल में यात्रा भी टाल देनी चाहिए



राहुकाल में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए