भाई-बहन के अटूट प्यार, मधुर रिश्ते को दर्शाता रक्षाबंधन
का त्योहार हर साल सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है.


राखी का पर्व भाई-बहन के बन्धन की शाश्वत प्रकृति को
बहुत ही प्रिय तरीके से पुष्ट करता है.


इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को है. इस दिन
सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है.


कहते हैं रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त में भाई को राखी बांधने पर
उसे दीर्धायु प्राप्त होती है, वह जीवन में उन्नति करता है.


इस बार राखी पर भद्रा भी रहेगी. रक्षाबंधन पर 19 अगस्त
को सुबह 05.33 से दोपहर 01.32 तक भद्रा रहेगी.


ऐसे में दोपहर बाद ही राखी बांधना शुभ रहेगा.रक्षाबंधन पर
प्रदोष काल में राखी बांधना शुभ फलदायी माना गया है.


19 अगस्त को शाम 06.57 से रात 09.08 मिनट
पर राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त है.


वहीं जो लोग दिन में राखी बांधते हैं वो इस दिन दोपहर
01.43 - शाम 04.20 रक्षासूत्र बांध सकते हैं.