रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा.
इस दिन का भाई-बहन को बेसब्री से इंतजार रहता है.


रक्षाबंधन पर बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर
उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती है.


रक्षाबंधन की थाल में क्या-क्या होना चाहिए, ये जानना
बेहद जरुरी है, ताकि पूरे रिति रिवाज से त्योहार मनाया जा सके.


राखी की थाल में कुमकुम, अक्षत होना सबसे जरुरी है. भाई
को शुभ मुहूर्त में तिलक करने के बाद राखी बांधनी चाहिए.


नारियल भी रक्षाबंधन की थाली में होना चाहिए. नारियल
भाई को देने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.


राखी, मिठाई भी थाली में रखें. राखी बांधने के बाद
भाई-बहन एक दूसरे का मुंह मीठा जरुर करें.


इसके अलावा राखी की थाल में दीपक जरुर रखना चाहिए.
भाई की आरती उतारें, इससे बुरी नजर से रक्षा होती है.


19 अगस्त को शाम 06.57 से रात 09.08 मिनट
पर राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त है.