रावण का वध करने के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आए.



रामायण के अनुसार रावण का वध करने के बाद प्रभु श्री राम, सीता माता और लक्ष्मण जी अयोध्या पहुंचे.



विभीषण के राज्यभिषेक के बाद रावण के पुष्पक विमान से



रावण के भाई विभीषण ने राम परिवार को पुष्पक विमान से अयोध्या भेजा था.



विभीषण ने रावण का पुष्पक विमान राम जी की सेवा में दिया था.



यह विमान मन की गति से उड़ता था.



लंका विजय के बाद भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, और हनुमानजी पुष्पक विमान से अयोध्या के पास नंदीग्राम नामक स्थान पर उतरे थे.



नंदीग्राम में एक दिन रुकने के बाद वे दूसरे दिन अयोध्या पहुंचे थे.



भगवान राम के अयोध्या में पहुंचने के बाद उनका स्वागत किया गया था.



इस दिन को दिवाली के रुप में मनाया जाता है.