हर साल देशभर में धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया जाता है.



मान्यताओं के मुताबिक इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था.



जिस वजह से हर साल विजयदशमी के मौके पर जगह जगह रावण दहन किया जाता है.



रावण दहन के बाद लोग जली लकड़ी और राख को घर लाते हैं.



रावण दहन की लकड़ियां बेहद पवित्र होती है. जिसको घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है.



दरासल, इन जली लकड़ियों को घर में रखने से समस्या दूर रहती है.



रावण दहन की जली लकड़ी को घर लाने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है.



दहन की लकड़ी को घर में रखने से सभी बिगड़े काम बनते चले जाते हैं.



दहन की लकड़ी को रखने से घर में हमेशा शुभता का माहौल बना रहता है.



इसे रखने से परिवार में कभी भी किसी तरह का क्लेश नहीं होता है.