लंकापति रावण का घर भले ही विदेश में हो लेकिन ससुराल
भारत में माना गया है.


रावण के ससुराल को लेकर कई मत है. म.प्र, यूपी और
राजस्थान राज्य के लोग अपने यहां रावण का ससुराल बताते हैं.


रावण का विवाह मंदोदरी से हुआ था. मंदोदरी मयदानव
की पुत्री थी.


पौराणिक मान्यता अनुसार यूपी के मेरठ को रावण का ससुराल
माना जाता है.


मेरठ पहले मय दानव का राज्य था और इसे मयराष्ट्र
के नाम से जाना जाता था.


मय दानव एक बेहतरीन वास्तुकार था, द्वारिका नगरी के
निर्माण में उसने विश्वकर्मा जी का सहयोग किया था.


मान्यता है कि मंदोदरी के पिता मयदानव ने मेरण का
निर्माण कराया था.


मान्‍यता है कि मेरठ के श्री बिल्‍वेश्‍वर नाथ शिव मंदिर में
ही रावण-मंदोदरी की पहली बार मुलाकात हुई थी.


Thanks for Reading. UP NEXT

शनि देव उल्टी चाल कब तक चलेंगे?

View next story