लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है.



भारतीय परंपरा में दुल्हन को लाल जोड़ा पहनाने का रिवाज है.
ये सुहाग का रंग माना जाता है.


यह रंग व्यक्ति में उमंग, उत्साह, प्रेम व सहयोग की
भावना विकसित करता है.


कहते हैं लाल गुलाब के फूल प्रयोग से व्यक्ति तनाव
मुक्त रहता है.


इस पुष्प की सुगंध मैत्री व प्रेम भाव उत्पन्न करती है.



इंद्रधनुष के सात रंगों में सबसे सुंदर रंग लाल रंग
माना गया है.


लाल रंग की आभा मंडल सभी रंगों से अधिक होती है.



महिला के माथे पर लाल बिंदी, हाथों में लाल चूड़ी, लाल
रंग की लाली स्त्रियों की सुंदरता में चार चांद लगाती है.