कुंडली में राहु-केतु दोश होने से जीवन में परेशानियां और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन दोनों पापी ग्रहों के नाम से लोगों को डर लगता है. अगर आप राहु- केतु दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो जरुर करें यह काम भगवान श्रीकृष्ण की ऐसी तस्वीर मंदिर में रखें जिसमें वे शेषनाग के ऊपर नृत्य कर रहे हों रोज पूजा के समय‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप कम से कम 108 बार जाप करें. राहु दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए नीले रंग के कपड़े पहनें, केतु दोष होने पर गुलाबी रंग के कपड़े पहनें. रुद्राक्ष की माला से पंचमुखी शिवजी के सामने बैठकर ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें. राहु-केतु दोष दूर करने के लिए सबसे आसान उपाय यह है कि नियमित रूप से कुत्ते को रोटी खिलाएं. राहु-केतु दोष से बचने के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं.