सांप हिंदू धर्म में अति पूज्यनीय है. नाग पंचमी का पर्व सांपों को समर्पित है.



इसलिए सांप को मारना हिंदू धर्म में पाप माना गया है. मान्यता है कि जो लोग सांप को मारते हैं उन्हे काल सर्प दोष लगता है.



सांप को कभी नहीं मारना चाहिए और न ही सताना चाहिए. सांप भगवान भोलेनाथ के गले का हार है.



ग्रामीण जीवन में सांप का विशेष महत्व है, भारत के कई गावों में नाग पंचमी को मेले भी लगते हैं.



सांप कई बार जंगलों से निकल कर घरों की तरफ भी आ जाते हैं.



हिंदू धर्म की धार्मिक पुस्तकों में सांप के भगाने का मंत्र भी बताया गया है



सांप भगाने के लिए नाग गायत्री मंत्र का वर्णन पौराणिक पुस्तकों में मिलता है, जो इस प्रकार है-



'ॐ नवकुलाय विद्यमहे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात्, ॐ नमः शिवाय, ॐ नागदेवताय नम, ॐ आस्तिक मुनिश्वराय नमःशिवाय.



एक और मंत्र देखें- ॐ नमो आदेश गुरु को जैसे के लेहु रामचंद्र। कबूत ओसई करहु राध विनि कबूत पवनपूत हनुमंत।



धाव हन हन रावन कूट मिरावन श्रवई.अंड खेतही श्रवई अंड विहंड. खेतहि श्रवई वॉज गर्भ हो श्रवई.



स्त्री चीलही श्रवई शाप. हर हर जंबीर हर जंबीर हर हर हर।