सावन का महीना भोलेनाथ को सबसे प्रिय है. मान्यता है श्रावण
में शिवलिंग की पूजा करने वालों के मनोरथ जल्द पूरे होते है.


इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है, इसका
समापन 19 अगस्त 2024 को होगा.


सावन और सोमवार दोनों शिव पूजा के लिए महत्वपूर्ण हैं.
ऐसे में सावन का हर सोमवार बहुत खास माना जाता है.


इस साल सावन 2024 में 5 सावन सोमवार का संयोग
बन रहा है, खास बात है कि सावन का आरंभ ही सोमवार से होगा.


पहला सावन सोमवार 22 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई, तीसर
5 अगस्त, चौथा 12 अगस्त और पांचवां 19 अगस्त को है.


पौराणिक मान्यता है कि सावन में ही भगवान शिव ने माता
पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था.


सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरु हो
जाएगी, जिसका समापन सावन शिवरात्रि पर होता है.


कांवड़ यात्रा में भक्त मीलों पैदल चलकर गंगा किनारे जाते हैं
और कांवड़ में जल भरकर लाते हैं और शिवजी का अभिषेक करते हैं.


Thanks for Reading. UP NEXT

चाणक्य ने बताया मृत्यु के बाद कौन लोग नरक भोगते हैं

View next story