सावन में शिव जी को उनका सबसे प्रिय बेलपत्र का
फूल अर्पित. इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है.


शिव जी को शमी के पेड़ का फूल बेहद पसंद है.
इससे शनि के दुष्प्रभाव कम होते हैं.


भोलेनाथ पर आंकड़े के फूल चढ़ाना शुभ होता है.
इससे सेहत में लाभ मिलता है.


कनेर के फूल शिव जी को बहुत पसंद है. इससे सुख-समृद्धि
की प्राप्ति होती है.


अलसी का फूल श्रावण के महीने में शिवलिंग पर चढ़ाने
चाहिए कहते हैं इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.


शिव पूजन में इस चमेली के फूल के प्रयोग से वाहन सुख में
वृद्धि होती है.


धूतरे का फूल सावन में शिव पर चढ़ाने से संतान संबंधी
समस्याएं खत्म होती है.


भगवान शिव को हमेशा सफेद मदार या आक का फूल
चढ़ाना चाहिए. इससे धरती पर समस्त भौतिक सुख मिलते हैं.