सावन 22 जुलाई से शुरू होगा और इसकी समाप्ति
19 अगस्त 2024 को होगी.


सावन में स्त्रियों को काले रंग के कपड़े नहीं पहनना
चाहिए. इससे सौभाग्य पर बुरा असर पड़ता है.


सावन में देर तक न सोएं, सुबह जल्दी उठकर स्नान
करें और फिर शिव जी का पूजन करें.


सावन में भोलेनाथ की पूजा अर्चना के दौरान तुलसी,
हल्दी और केतकी के फूल से पूजा नहीं अर्पित करना है.


सावन में प्याज, हरी पत्तेदार सब्जियां, लहसुन, मांस, बैंगन
मूली खाना वर्जित माना गया है.


सावन के दौरान साफ सफाई और स्वास्थ्य का ध्यान
रखना चहिए. तन और मन दोनों से स्वच्छ रहें.


सावन में स्त्रियों को खासकर हरे रंग की चूड़ियां, हरी साड़ी
या सूट पहनना चाहिए, इससे शिव कृपा प्राप्त होती है.


सावन में शिवलिंग पर एक लौटा जल जरुर अर्पित करें.
मान्यता है इससे धन, सुख में वृद्धि होती है.