सावन का महीना भोलेनाथ को समर्पित है.
इस महीने में देवों के देव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.


सावन हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना होता है.
इसे भगवान शिव का प्रिय महीना माना गया है.


महादेव के भक्तों को हर साल सावन का इंतजार रहता है.
सावन में शिव जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.


इस बार 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा.
इसका समापन 19 अगस्त 2024, सोमवार को होगा.


खास बात यह कि सावन के पहले दिन ही सोमवार है.
सोमवार से ही सावन की शुरुआत और समाप्ति होगी.


सावन महीने का पहल सोमवारी व्रत 22 जुलाई को रखा जाएगा.
सावन का सोमवार व्रत करने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.


इस बार सावन 2024 में पांच सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत आएंगे.
सावन में 16 सोमवार व्रत शुरू करने का विधान है.


पहले दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर सफेद वस्त्र धारण कर लें.
शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित कर उन्हें जल अर्पित करें.


पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें.
अभिषेक के समय निरंतर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.