आज 31 जुलाई 2024 को कामिका एकादशी का व्रत और पूजन किया जाएगा.

यह सावन माह की पहली एकादशी है, जिसका खास धार्मिक महत्व होता है.

एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु का पूजन करने का विधान है.

साथ ही एकादशी के दिन कुछ बातों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.

इस दिन जाने-अनजाने में भी कुछ कार्य नहीं करने चाहिए.

आइये जानते हैं आज कामिका एकादशी पर क्या न करें.

एकादशी तिथि पर तुलसी के पत्ते न तोड़े और न ही जल अर्पित करें.

कामिका एकादशी पर चावल का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

साथ इस दिन मांस-मदिरा, बैंगन, लहसुन और मसूर की दाल भी न खाएं.

आज के दिन किसी का भी अपमान न करें और वाद-विवाद जैसी स्थिति से बचें.