वास्तु अनुसार, शमी का पौधा सुख-समृद्धि और सौभाग्य को आकर्षित करता है.

शमी को शनि का पौधा कहते हैं. साथ ही यह शिवजी को भी प्रिय है.

वास्तु और धार्मिक दृष्टिकोण से शमी के पौधे को शुभ माना जाता है.

लेकिन घर पर इसे लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें.

शमी का पौधा घर की दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए.

भूलकर भी इसे घर के भीतर न लगाएं बल्कि किसी खुली जगह पर लगाएं.

आप शमी के पौधे को मुख्य द्वार के दाईं तरफ भी लगा सकते हैं.

शमी का पौधा शनिवार के दिन लगाना बहुत अच्छा होता है.

पौधा लगाने के बाद नियमित इसकी पूजा करें, जल दें और दीप जलाएं.