शनि देव का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. जबकि ऐसा नहीं है.



शनि न्याय, अनुशासन और सत्य के कारक हैं. शनि को नियम तोड़ने वाले और



झूठ बोलने वाले लोग कतई पसंद नहीं हैं, जो लोग धोखा देते हैं,



दूसरों के साथ चालाकी करते हैं शनि उन्हें दंड यानि सजा



आवश्य देते हैं. शनि की दशा,साढ़े साती और ढैय्या के समय ऐसे लोग कष्ट भोगते हैं.



शनि देव का जिस पर आशीर्वाद होता है, वे लोग हमेशा सच बोलते हैं और न्याय की बात करते हैं



कैसी भी स्थिति हो ये लोग सच बोलने से नहीं घबराते हैं, ऐसे लोग दूसरों के लिए



मरने मिटने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे लोग गलत चीजों से समझौता नहीं



करते हैं और दूसरों के हक के लिए लड़ते व संघर्ष करते हैं.



शनि व्यक्ति को सीधा और सच्चा बनाते हैं, यदि आपके आसपास भी ऐसे लोग हैं तो उनकी बुरा न मानें



बल्कि ऐसे लोगों का आदर करें, क्योंकि यही लोग आपको सही गलत का भेद भी बताते हैं.