ज्योतिष अनुसार शनि देव साल 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे और ढाई साल बाद बृहस्पति की राशि में प्रवेश करेंगे. कलियुग में शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. मान्यता है कि शनि देव मनुष्यों के बुरे कर्मों की सजा देते हैं. जानतें है साल 2025 में शनि देव किन राशियों पर बरसाएंगे अपनी कृपा. कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2025 आर्थिक रूप से बहुत अच्छा होने वाला है. वृश्चिक राशि के जातकों को साल 2025 में शनि की ढेय्या से मुक्ति मिल जाएगी मकर राशि के जातकों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. साल 2025 में लोगों के बिगड़े काम बनते हुए नजर आएंगे. शनि देव की असीम कृपा से आपको सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी.