रंग नवग्रहों से जुड़े होते है, जीवन में विशेष रंग का
इस्तेमाल करने पर उस ग्रह की कृपा प्राप्तहोती है.


शनि देव को नीला और काला रंग काफी पसंद है.



नीला रंग अध्यात्म और भाग्य से संबंध रखता है.



मान्यता है कि नीला रंग पहनने से शनि देव की वक्री
दृष्टि से भी मुक्ति मिलती है.


नीले रंग का सही समय पर और सही तरीके से उपयोग
करने से जीवन में अपार सफलता मिलती है.


नीले रंग का प्रयोग बहुत सावधानी रखकर करें, बेडरूम
में इस रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए.


शनिवार के दिन अपने पर्स में नीले रंग का रुमाल रखना
शुभ माना गया है.


शनि देव को नीले रंग के अपराजिता फूल अर्पित करना चाहिए.
मान्यता है इससे वह जल्द प्रसन्न होते हैं.