शनि देव को करना चाहते हैं प्रसन्न तो नोट कर लें जून की ये 2 महत्वपूर्ण डेट



शनि देव को प्रसन्न करने के लिए 06 जून का दिन महत्वपूर्ण है.



06 जून को अमावस्या तिथि पड़ रही है,



इस दिन शनि जयंती का पर्व मनाया जाएगा.



शनि की ढैय्या, शनि की साढे़साती और शनि दोष के प्रभाव को कम करने के लिए ज्येष्ठ अमावस्या का दिन सबसे उचित होता है.



इस दिन शनि भगवान की पूजा करने से आपको शनि के दुष्प्रभाव से राहत मिल सकती है.



वहीं 29 जून का दिन शनि देव की पूजा के लिए बेहद खास माना जा रहा है.



29 जून को शनि देव वक्री होने वाले हैं.



इसके बाद शनि देव नवंबर तक वक्री रहेंगे.



शनि के वक्री होने से वृषभ, कर्क और तुला राशि वालों के लिए समय बहुत शुभ है.