हिंदू धर्म में शनि देव का बड़ा महत्व है. इनकी पूजा करने से कई लाभ मिलते हैं. लेकिन अगर शनि देव नाराज हो जाएं तो जीवन में उथल-पुथल की स्थिति देखने को मिलती है. ऐसे में आइए जानें किन बातों से पता चलता है कि शनि देव नाराज है. ज्योतिष के अनुसार यदि शनि देव नाराज हैं तो जमा पूंजी समाप्त होने लगेगी. दांपत्य जीवन में कलह और तनाव की स्थिति बनने लगती है. साथ ही व्यक्ति के विवाह में देरी होने लगती है. संघर्ष के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है. पारिवारिक रिश्ते खराब होने लगते हैं. व्यक्ति के जीवन में मान-सम्मान की कमी आने लगती है. और आपके शत्रु आपको परेशान करने लगते हैं.