शनि देव को न्यायधीश और दंडाधिकारी कहा जाता है. शनि देव के नाम से देवता और मनुष्य सभी डर जाते हैं. लेकिन शनि देव भगवान हनुमान से भय रखते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों हनुमान जी से डरते हैं शनि. पौराणिक कथा के अनुसार, बाल अवस्था में हनुमान ने शनि का अहंकार तोड़ा था. तब से शनि देव हनुमान से भय रखते हैं. इसलिए हनुमान जी की पूजा करने वालों को शनि देव नहीं सताते. हनुमान जी की पूजा करने वाले पर शनि महाराज की भी कृपा रहती है.