शनि देव का जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को हुआ था.



साल 2024 में शनि जयंती की डेट को लेकर लोगों में संशय है.



6 या 7 जून किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती.



साल 2024 में होने वाली शनि देव जयंती खास होगी.



साल 2024 में शनि जयंती 6 जून, बृहस्पतिवार के दिन पड़ रही है.



साल 2024 शनि जयंती के समय सूर्य रोहिणी नक्षत्र मे रहेंगे, जिसे बहुत शुभ माना जा रहा है.



साल 2024 शनि जयंती के समय सूर्य रोहिणी नक्षत्र मे रहेंगे, जिसे बहुत शुभ माना जा रहा है.



इस नक्षत्र किए जाने वाले काम शुभ फल प्रदान करते हैं.



शनि देव की साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष से पीड़ित हैं,



तो शनि जयंती के दिन शनि देव की आराधना जरुर करें,



शनि जयंती पर उनके वैदिक मंत्र का जाप करने, बीज मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.