शनि देव इस समय उल्टी चाल रहे हैं, यानि शनि वक्री हैं
लेकिन बहुत जल्दी शनि मार्गी होंगे.


शनि मार्गी होकर कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के
लिए बहुत परिणाम लेकर आ रहे हैं,


जो लोग गलत काम करते हैं, दूसरों का परेशान करते हैं
उनका धन छीन लेते हैं, पूरी मजदूरी नहीं देते हैं


शनि देव ऐसे लोगों को भयंकर कष्ट देने के लिए आ रहे हैं.
15 नवंबर को शनि वक्री से मार्गी हो रह हैं.


शनि मार्गी होते ही, उन लोगों को दंड देना आरंभ कर
देंगे जो अनैतिक कार्य में लिप्त थे


शनि यदि कमोजर हैं या कुंडली में पीड़ित हैं
उन्हें शनि की पूजा अभी से आरंभ कर देनी चाहिए


शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं
गरीबों को दान दें, उनकी मदद करें


शनि देव उन लोगों को कभी परेशान नहीं करते हैं
जो सभी की मदद करते हैं, अपनी खुशियों को दूसरों से शेयर करते हैं


शनि कर्क, वृश्चिक राशि वालों को कष्ट दे सकते हैं
वहीं मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को भी सावधान रहना चाहिए


इन राशियों पर शनि की विशेष दृष्टि है.
इसलिए वे काम न करें जो शनि को पसंद नहीं हैं