शनि 29 जून से कुंभ राशि में वक्री हुए थे. 139 दिनों
तक शनि इसी अवस्था में रहेंगे.


15 नवंबर 2024 को शनि मार्गी होंगे यानी सीधी
चाल चलेंगे.


शनि की वक्री चाल में राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है लेकिन
वक्री होकर शनि अभी भी कुछ राशियों पर मेहरबान हैं.


शनि की वक्री चाल कर्क राशि वालों के लिए शुभ है. व्यापार में
तरक्की के योग हैं. करियर का ग्राफ बढ़ेगा.


वक्री शनि वृषभ राशि वालों को धन के मामले में सुख
प्रदान करेंगे. विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे.


शनि वक्री अवस्था में रहते हुए मेष राशि वालों को कमाई
के नए सोर्स खुलेंगे.


सिंह राशि वालों के वित्तीय जीवन में बड़ी सफलता मिलने
के योग हैं. वैवाहिक जीवन मधुर होगा.


फंसा हुआ धन मिलेगा, साथ ही लक्ष्य प्राप्त की योजनाएं
सफल होंगी.