शनि ग्रह जल्द ही व्रकी होने जा रहे हैं.



शनि 30 जून को कुंभ राशि में व्रकी अवस्था में चले जाएंगे.



इस दिन शनि देव से जुड़े उपाय करने वालों को शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलती है.



इस दिन शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें.



शनि देव के मंत्रों का जाप करने से शनि की कृपा प्राप्त होती है.



शनि व्रकी होने वाले दिन काले तिल तेल लगाकर स्नान करें.



इस दिन शनि मंदिर जाकर शनि देव को तेल अर्पित करें.



पीपल के पेड़ के नीचे संध्या समय सरसों के तेल का दीपक जलाएं.



साथ ही सुबह के समय पीपल के पेड़ की पूजा करें और जल अर्पित करें.



शनि व्रकी के दिन शनि देव से जुड़ी चीजों का दान करें.



Thanks for Reading. UP NEXT

चाणक्य ने बताया मृत्यु के बाद कौन लोग नरक भोगते हैं

View next story