शंखपुष्पी के फूल सफेर रंग और शंख के समान दिखते हैं.



वहीं अपराजिता के फूल गहरे नीले रंग के होते हैं. ये दोनों ही
फूल धन प्राप्ति के लिए खास माने जाते हैं.


शंखपुष्‍पी की जड़ को घिसकर उससे तिलक लगाएं. मान्यता है
इससे व्यक्तिव में निखार होता है.


ये उपाय गुरु पुष्य नक्षत्र को करना सबसे कारगर माना
गया है.


वहीं शिवलिंग पर अपराजिता का फूल चढ़ाने पर धन की
समस्या खत्म होती है.


मनचाही नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो अपराजिता के फूल
लक्ष्मी जी को अर्पित करें, इससे लाभ मिलता है.


करियर में तरक्की के लिए शंखपुष्पी के फूल सोमवार के दिन
शिवलिंग पर अर्पित करें.


शंखपुष्‍पी की जड़ को घिसकर उससे तिलक लगाएं. मान्यता है
इससे व्यक्तिव में निखार होता है.