शायरदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरु हो रहे हैं.



नवरात्रि के दौरान यह 5 गलती बिलकुल ना करें.



नवरात्रि में बाल ना कटवाएं और दाढ़ी ना बनाएं.



नवरात्रि में मांस और शराब का सेवन ना करें.



राहु को बैलेंस करने के लिए नवरात्रि के दौरान एक समय पर एक जगह बैठ कर भोजन करें. इससे आपको लाभ होगा.



काले और नीले रंग के कपड़े बिलकुल ना पहनें



ऐसा करने से आप दुर्घटना को निमंत्रण देते हैं.



नवरात्रि के दैरान अपनी जेब में लौंग जरुर रखें.



इससे रखने से आपके लिए सुख समृद्धि आएगी और माता रानी का आशीर्वाद आपको मिलेगा.