शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है.
इसमें शक्ति की देवी की उपासना की जाती है


शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से हो गई थी.



इस बार नवरात्रि की अष्टमी-नवमी को लेकर बड़ी दुविधा है



पंचांग अनुसार शारदीय नवरात्रि की अष्टमी-नवमी की सही डेट क्या है, जानते हैं



अष्टमी तिथि इस बार 10 अक्टूबर को दोपहर 12:31 बजे से 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 बजे तक है



नवमी तिथि दोपहर 11 अक्टूबर को 12:06 बजे से 12 अक्टूबर को सुबह 10:58 बजे तक है



इसीलिए महाअष्टमी और महानवमी 11 अक्टूबर को ही है



महाअष्टमी और महानवमी के कन्या की बात करें तो 11 अक्टूबर को सुबह 5:25 से सुबह 6:20 बजे तक है.



अभिजीत मूहूर्त में कन्या पूजन सुबह 11:44 बजे से दोपहर 12:33 बजे तक है