शारदीय नवरात्रि में घर पर कन्या का जन्म होना बहुत शुभ माना जाता है.

नवरात्रि में जन्मी बेटी पर हमेशा ही मां भगवती की कृपा बनी रहती है.

ज्योतिष शास्त्र में भी नवरात्रि में जन्मे बच्चे को भाग्यशाली माना गया है.

नवरात्रि के शुभ मौके पर आपके घर भी कन्या का जन्म हुआ है तो

आप मां दुर्गा के नाम पर उसका नाम रख सकते हैं.

आपको ऐसे नामों की सूची बता रहें हैं जोकि
मां दुर्गा पर आधारित हैं.


अंबा, अनंता, भव्या, कामाक्षी, कौशिकी, नित्या, वाराही,देवी, दीक्षा नाम मां दुर्गा पर आधारित है.

साथ ही आप वामिका, ईशी, करालिका, कन्याका, कौशिकी और इंद्री जैसे नाम भी रख सकते हैं.