शारयदीय नवरात्रि की शुरुआत आज 03 अक्टूबर से हो रही है.



आज का दिन बहुत शुभ है.



शारदीय नवरात्रि के दिन घटस्थापना के लिए 2 शुभ मुहूर्त है.



घटस्थापना का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 06.24 मिनट से लेकर 8.45 तक है.



घटस्थापना का दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 11.52 मिनट से लेकर दोपहर 12.39 तक है.



इस दौरान आप घटस्थापना कर सकते हैं.



इसके लिए आप एक चौड़ा एवं खुला मिट्टी का पात्र, स्वस्छ मिट्‌टी लें,



साथ ही उसपर पवित्र सूत्र, मौली बांधे.



सप्त धान्य यानि जौ, तिल, कंगनी, मूंग, चना, गेंहू, धान लें.



अशोक या आम के पांच पत्ते, अक्षत और जटा वाला नारियल लें.



नारियल पर लपेटने के लिए लाल वस्त्र लें.