नवरात्रि की पूजा या व्रत बिना कन्या पूजन के अधूरा माना जाता है. साल 2024 में शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन अष्टमी और नवमी तिथि का एक दिन किया जाएगा. 11 अक्टूबर यानि आज के दिन कन्या पूजन किया जाएगा. आज आप सुबह 7.47 मिनट से लेकर सुबह 10.41 तक कन्या पूजन कर सकते हैं, वहीं कन्या पूजन के लिए अगला शुभ मुहूर्त दोपहर का है, इसके बाद दोपहर में 12.08 मिनट से लेकर 1.35 मिनट तक कर सकते हैं. आज अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ रही है. इस दिन 10.42 मिनट से लेकर 12.07 तक कन्या पूजन ना करें. इस दौरान राहु काल का समय रहेगा.