शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके है और नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.



घरों में लोग माता की चौकी स्थापित करते है और इन नौ दिन माता का ख्याल रखते है.



मां दुर्गा की विशेष कृपा पाने के लिए आप भी उनका ऐसे रख सकते हैं ख्याल.



नौ दिनों तक घर मे मां दुर्गा के नाम की ज्योत अवश्य जलायें और इन दिनों दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.



मां दुर्गा को नवरात्रों के दौरान 16 श्रृंगार का सामान अवश्य अर्पित करें.



नारियल मां लक्ष्मी और सकारात्मकता का प्रतिक है इसलिए माँ दुर्गा को वह जरूर चढ़ायें.



नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों को उनके विशेष प्रशाद का जरूर भोग लगाए.



नवरात्रि में मां दुर्गा को त्रिशूल अर्पित करें. त्रिशूल शक्ति का रूप मन जाता है.



मां दुर्गा को गुड़हल का फूल चढ़ायें इस से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.



आप कौड़िया भी मां दुर्गा को अर्पित कर सकते है. इस से घर में सकारात्मकता आती है.