शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक
रहेगी. पहले दिन घटस्थापना से देवी की पूजा शुरू होगी.


3 अक्टूबर को घटस्थापना के लिए सुबह 06.24 से सुबह
08.45 तक शुभ मुहूर्त बन रहा है.


वहीं कलश स्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त सुबह 11.52
से दोपहर 12.39 तक रहेगा.


इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी 11 अक्टूबर और नवमी
12 अक्टूबर को है. ये दो दिन दुर्गा पूजा के अहम माने गए हैं.


इस बार 12 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के लिए दोपहर
01.17 से दोपहर 03.35 तक शुभ मुहूर्त है.


9 दिन की शारदीय नवरात्रि का आरंभ अश्विन शुक्ल प्रतिपदा
तिथि से होता है और समाप्ति नवमी तिथि को होती है.


शारदीय नवरात्रि में जिन घरों में घट स्थापित किए जाते हैं वहां
गंदगी न हो, तामसिक भोजन न करें, घर को सूना न छोड़ें.


नवरात्रि के पावन दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करें, अष्टमी-नवमी
पर कन्या भोजन कराएं. कहते हैं इससे 9 दिन की पूजा का फल मिलता है.