शारदीय नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की है. विजयादशमी
वाले दिन 12 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन होगा.


नवरात्रि में माता की आराधना के लिए लोग 9 दिन के व्रत रखते हैं.
मान्यता है इससे मां दुर्गा की कृपा बरसती है.


शारदीय नवरात्रि का व्रत पारण मान्यता अनुसार अष्टमी या
नवमी तिथि पर किया जाता है, इस साल अष्टमी-नवमी एक ही दिन है.


महाष्टमी और दुर्गा नवमी 11 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन
मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी.


शारदीय नवरात्रि का व्रत पारण 12 अक्टूबर 2024 को सुबह
10.58 के बाद किया जाएगा.


वहीं जो लोग अष्टमी पर कुलदेवी का पूजन कर व्रत पारण करते हैं.
वह 11 अक्टूबर को दोपहर 12.06 के बाद व्रत खोल सकते हैं.


शारदीय नवरात्रि के 9 दिन माता ने महिषासुर से युद्ध कर
विजयादशमी पर उसका अंत किया था.


यही वजह है कि मां दुर्गा को महिषासुर मर्दिनी कहा जाता है.