शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है.



इस दिन शुभ ब्रह्म योग में शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ होगा.



इस साल माता रानी डोली पर आएंगी.



इस साल नवरात्रि की तिथियों में घट-बढ़ रहेगी,



लेकिन नवरात्रि पूरे नौ दिन की ही रहेगी.



इस दिन घट स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रात 6.30 से 7.31 के बीच रहेगा.



वहीं अगर आप सुबह घटस्थापना नहीं कर पा रहें तो



दोपहर को 12.03 से 12.51 के बीच भी कर सकते हैं



आप भी इस शुभ मुहूर्त में घटस्थापना कर सकते हैं.