शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है.



इस साल माता रानी डोली पर सवार होकर आएगी.



पंडित शर्मा जी के अनुसार सोमवार या रविवार से नवरात्रि शुरू हो तो मां का आगमन हाथी पर होता है,



वहीं अगर मंगलवार या शनिवार के दिन मां का आगमन हो तो माता घोड़े पर सवार होकर आती हैं.



बुधवार के दिन अगर नवरात्रि आरंभ होते हैं तो मां का आगमन नाव पर होता है.



वहीं शुक्रवार या गुरुवार के दिन मां दुर्गा का आगमन डोली या पालकी पर होता है.



इस साल गुरुवार के दिन घटस्थापना होने वाली है.



इस हिसाब से माता दुर्गा का आगमन डोली पर होने वाला है,



इस लिहाज से इसे शुभ नहीं माना जा रहा है.