शिव पुराण में भगवान शिव के अवतारों का वर्णन है.



जिसका पाठ करने से जीवन की परेशानियां दूर होती है.



साथ ही मनुष्य जीवन को सफल बनाने में मदद करता है.



तो आइए जानते हैं शिव पुराण की महत्वपूर्ण बातें.



शिव पुराण के अनुसार सफल होने के लिए क्रोध को त्याग दें.



मनुष्य को हमेशा सत्य बोलना चाहिए.



जीवन में आगे बढ़ने के लिए निष्काम कर्म करते रहें.



बिना किसी लालच और मोह के हर कार्य करना चाहिए.



सदैव मनुष्य को सकारात्मक कल्पना करना चाहिए.



सूर्यास्त के बाद शिव जी का समय होता है, ऐसे में कड़वे वचन न बोले.



अच्छे मार्ग से कर्म करके धन कमाएं, फिर पहला धन



खर्च वृद्धि में, दूसरा भोग में और तीसरा धर्म कर्म में करें.