ज्योतिष में नौ ग्रहों के बारे में बताया गया है.

इनमें 7 ग्रहों के पास दृष्टि होती है और और सातवीं दृष्टि जरूर होती है.

मंगल, गुरु और शनि के पास 7वीं के साथ अन्य 2 दृष्टि होती है.

आइये जानते हैं नवग्रहों में सबसे पवित्र ग्रह कौन है?

ज्योतिष में बृहस्पति को सबसे पवित्र ग्रह माना गया है.

बृहस्पति की दृष्टि गंगाजल की तरह पवित्र होती है.

बृहस्पति की दृष्टि जिस भाव या ग्रह पर पड़ती है उसे शुभ कर देती है.

बृहस्पति ग्रह से व्यक्ति की आयु और भाग्य तय होता है.

साथ ही यह सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करता है.