शुक्रवार को माता लक्ष्मी को क्या चढ़ाएं?



शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का विशेष दिन माना जाता है



इस दिन मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल अवश्य अर्पित करें



आप चाहे तो मंदिर जाकर भी लक्ष्मी नारायण जी को गुलाब फूल अर्पित कर सकते हैं



अगर कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत करना चाहते हैं



तो शुक्रवार को पूजा के समय मां लक्ष्मी को चावल की खीर अवश्य अर्पित करें



इस उपाय को करने से सुख और धन की वृद्धि होती है



देवी लक्ष्मी के मंदिर में शुक्रवार के दिन कमल पुष्प,शंख,कौड़ी,कमलगट्‍टे या माला



मखाने या बताशे यह चीजें देवी मां अर्पित करने से भी जीवन में धनलाभ के प्रबल योग बनते हैं



शुक्रवार को व्रत रखकर पूजा-पाठ करने से लोगों को आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है