श्याम बेनेगल जिन्होने अपने हुनर से भारतीय सिनेमा को हुस्न बख्शा. हिंदी सिनेमा को जिन लोगों ने नई पहचान दी, श्याम बेनेगल उसमे से हैं. भारतीय सिनेमा के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है आज 90 बरस की उम्र में मुंबई में उनका निधन हो गया. श्याम बेनेगल ज्योतिष पर कितना यकीन करते थे इस बात की जानकारी तो नहीं है लेकिन वैदिक ज्योतिष के अनुसार नाम राशि कुंभ होती है कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं जो कठोर परिश्रम का कारक हैं श्याम बेनेगल की पर्सनैलिटी में कठोर परिश्रम की झलक साफ दिखाई देती है वे फिल्म बनाते समय, स्क्रिप्ट, कैमरावर्क, एक्टिंग, कला निर्देशन, वेशभूषा, लोकेशन आदि पर बहुत अधिक मेहनत किया करते थे. यही कारण है कि उनके कार्य को आज भी सराहा जाता है.