सिंदूर किस दिशा में लगाना चाहिए?



हमेशा मांग के बीचों बीच सिंदूर लगाएं, तो आपका जीवन खुशहाल रहेगा



पंडित मनोत्पल झा कहते हैं, कि जब आप सिंदूर लगाती हैं



तो आप पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में बैठकर ही लगाएं



या खड़े होकर भी सिंदूर लगा सकती हैं



लेकिन उनकी दिशा पूर्व और उत्तर ही होनी चाहिए



सर्वप्रथम माता लक्ष्मी का वास महिलाओं के माथे पर ही होता है



माथे पर सिंदूर लगाने से माता लक्ष्मी खुश होती हैं



माता लक्ष्‍मी के आशीर्वाद से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है



इससे सदा आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा